Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Notification out For Various Post

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 : सैनिक स्कूल नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) के माध्यम से विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत TGT (Hindi), TGT (Science), PEM/PTI cum Matron (Female) पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार मांगी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं और जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में है वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल नगरोटा के नियमों के आधार पर सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन फार्म ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए हैं, जहां से प्राप्त करके आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से आरंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 रखी गई है।

Sainik School Nagrota Vacancy 2025

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Notification out For Various Post
Sainik School Nagrota Vacancy 2025

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Overview

संगठन का नामसैनिक स्कूल नगरोटा (जम्मू-कश्मीर)
पद नामTGT (Hindi), TGT (Science), PEM/PTI cum Matron (Female)
नौकरी स्थाननगरोटा
योग्यताग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन
आयु सीमा21 से 35 वर्ष
सैलरीसैनिक स्कूल नियमों के अनुसार
कुल पद03
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुरू8 जनवरी 2025
आवेदन खत्म31 जनवरी 2025

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : सैनिक स्कूल नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामशैक्षणिक योग्यताकुल पदआयु सीमासैलरी
TGT (Hindi)उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी विषय के साथ ग्रेजुएशन पास किया हो।
बीएड किया हुआ हो। CTET/ STET पास किया हुआ हो।
0121-35 साल25000 रूपये/ महीना
TGT (Science)उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ ग्रेजुएशन पास किया हो।
बीएड किया हुआ हो। CTET/ STET पास किया हुआ हो।
0121-35 साल25000 रूपये/ महीना
PEM/PTI cum Matron (Female)फिजिकल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त किया हुआ हो।01 21-35 साल20000 रूपये/ महीना

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Application Fee

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है। एससीएसटीपीडब्ल्यूडीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग इत्यादि वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं –

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Sainik School Nagrota Vacancy 2025 Offline Apply

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद पोस्ट में नीचे दिए गए विकल्प से आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेना है।
  • अब आवेदन फार्म, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कूल के ऑफिशल एड्रेस : “Sainik School Nagrota” पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले भिजवा देना है।

यह भी देखें –

Application Form

Official Notification

रेलवे ग्रुप डी भर्ती

हरियाणा फ्री बस पास योजना


Leave a Comment