Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025 : चपड़ासी पद के लिए इंटरव्यू तारीख जारी

Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025 : रोहतक कोर्ट के द्वारा फरवरी महीने में चपड़ासी पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने हेतु आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2025 थी। जिन भी उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है उनके लिए कोर्ट द्वारा इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू होना है उनकी सूची भी कोर्ट की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 

चपड़ासी पद के लिए इंटरव्यू 10 मार्च से लेकर 17 मार्च 2025 के बीच में आयोजित किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया, उम्मीदवारों की सूची और इंटरव्यू तारीख से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025

Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025 : चपड़ासी पद के लिए इंटरव्यू तारीख जारी
Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025

Rohtak Court Vacancy 2025 Overview

संगठन का नामरोहतक कोर्ट
पद नामचपड़ासी
नौकरी स्थानरोहतक
योग्यतादसवीं, आठवीं पास
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
कुल पद16
सैलरी16900-53500
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुरू10 फरवरी 2025
आवेदन खत्म3 मार्च 2025
इंटरव्यू तारीख 10 मार्च से 17 मार्च 2025 के बीच

Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : रोहतक कोर्ट चपड़ासी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 8वीं पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामकुल पद शैक्षणिक योग्यता
चपड़ासी168वीं पास

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

Selection Process

चयन प्रक्रिया में मुख्य तीन चरण शामिल हैं –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

साक्षात्कार आयोजित करते समय निम्नलिखित मानदंड का पालन किया जाएगा। इसके लिए कुल अंक 30 होंगे। कुल मिलाकर 10 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार में योग्य माना जाएगा। हालांकि इससे उम्मीदवार को उक्त पद पर नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं मिलेगा।

  • General Knowledge – 10 marks maximum
  • Aptitude – 10 marks maximum 
  • Suitability – 10 marks maximum

Rohtak Court Peon Interview Schedule 2025

रोहतक कोर्ट के माध्यम से चपड़ासी पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल 6 मार्च 2025 को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इंटरव्यू देने के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची भी इसी के साथ जारी की गई है। जिन युवाओं ने फॉर्म भरा था, लेकिन इंटरव्यू के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं आया है, इसका मतलब विभाग द्वारा उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। केवल वही उम्मीदवार जिनका नाम सूची में जारी किया गया है उन्हीं का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

Rohtak Court Peon Interview Schedule

यह भी देखें –

इंटरव्यू नोटिस व योग्य उम्मीदवारों की सूचि यहाँ देखें

Rohtak Court Vacancy 2025 Notification

Rohtak Court Vacancy 2025 Application Form

हरियाणा फ्री बस पास योजना

Leave a Comment