PM Wani Wifi Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर वाईफाई के सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM Wani) योजना को 9 दिसंबर 2020 को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में दूर दराज क्षेत्र में भी सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करना है।
इस योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों को सार्वजनिक वाईफाई उपलब्ध करवा कर उनकी वित्तीय आए एवं संरचना को बढ़ावा देना है। योजना के तहत देश के हर कोने में नागरिकों को इंटरनेट की सुविधा वाईफाई के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
PM Wani Wifi Yojana

PM Wani Wifi Yojana Overview
योजना | पीएम वानी वाईफाई योजना |
शुरू करने वाला राज्य | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना प्रकार | वर्तमान में चालू |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
लाभ | सावर्जनिक स्थलों पर वाईफाई उपलब्ध कराना |
योजना वर्ष | 2025 |
पंजीकरण प्रक्रिया | – |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://waniwifi.in/ |
PM Wani Wifi Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री वाणी वाई-फाई योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा छोटे दुकानदारों को सार्वजनिक वाईफाई उपलब्ध करवा कर उनकी आय और वित्तीय संरचना को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को बिना बाधा के इंटरनेट की सेवा मिलेगी। इस योजना के माध्यम से व्यापारी को व्यापार करने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री वाणी योजना भारत सरकार के द्वारा लाई गई एक डिजिटल योजना है जिसका उद्देश्य पूरे देश में तेज, सस्ता और सार्वजनिक वाईफाई सेवा उपलब्ध करवाना है। ऐसे इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करवाई जाएगी जहां पर इंटरनेट की सेवाएं बहुत ही कम है।
PM Wani Wifi Yojana का मुख्य उद्देश्य
- सभी को चाहे गांव हो या शहर हो, इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाना।
- भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर उतरना।
- भारत के आम लोगों को सस्ते इंटरनेट सेवाओं से जोड़ना जिससे की पढ़ाई से लेकर व्यापार, सरकारी सेवाएं सभी ऑनलाइन माध्यम से की जा सके।
- योजना के माध्यम से दुकानदार वाईफाई बेचकर कमाई कर सकेंगे जिससे रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
PM Wani Wifi Yojana के लाभ और विशेषताएं
- यह योजना वाई-फाई की कनेक्टिविटी को प्रदान करके व्यापार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी।
- योजना के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपरोक्त करवाया जाएगा जिससे कि युवाओं को सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य करने में आसानी होगी।
- सार्वजनिक तरीके से वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध होने पर रोजगार में बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना की शुरू होने से डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से कोई भी दुकानदार अपने यहां सार्वजनिक डाटा केंद्र खोल सकता है।
- योजना के अंतर्गत सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए सिर्फ पंजीकरण की आवश्यकता है। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
PM Wani Wifi नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करें?
इसके लिए उपयोगकर्ता को एक ऐप डाउनलोड करनी होती है जिससे उनके आसपास उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क कनेक्शन दिखाई पड़ते हैं। इनमें से वे किसी एक हॉटस्पॉट को चुन सकते हैं और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
पीएम वाणी इकोसिस्टम प्रमुख चार घटकों से बना है –
पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) : यह वी-फी हॉटस्पॉट स्थापित करने और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के जिम्मेदार होते हैं।
पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (PDOA) : ये PDO के लिए प्राधिकरण और लेखा सेवाएं उपलब्ध करते हैं।
एप प्रदाता : यह भी ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को अपने आसपास के वी-फी हॉटस्पॉट ढूंढने में मदद करती है।
केंद्रीय रजिस्ट्री : ये PDO एवं PDOA और एप प्रदाताओं का रिकॉर्ड रखती है।
इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए देशभर में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे। चसार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना के जरिए किसी भी ग्राम पंचायत समिति को अगर सार्वजनिक वाईफाई सेवा शुरू करनी है तो उसे पब्लिक डाटा ऑफिस के रूप में पंजीकृत करवाना होगा। साथी उनके स्थान पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
यह भी देखें –