KVS Fatehabad Vacancy 2025 : केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद भर्ती

KVS Fatehabad Vacancy 2025 : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद द्वारा अंशकालिक/संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए शिक्षकों का एक सामान्य पैनल तैयार करने के लिए इंटरव्यू 19 मार्च 2025 को सुबह 8:30 बजे आयोजित किया जाएगा। अधिसूचना के माध्यम से टीजीटी, पीआरटी, डांस इंस्ट्रक्टर, योगा इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स कोच, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, काउंसलर, नर्स स्पेशल एजुकेटर, आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय स्कूल के नियमों के आधार पर सैलरी प्रदान की जाएगी। ऑफिसियल नोटिफिकेशन 9 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है और इंटरव्यू की की तारीख 19 मार्च 2025 रखी गई है। इंटरव्यू अटेंड करने से पहले इस भर्ती की पूरी जानकारी पोस्ट से प्राप्त कर लें।

KVS Fatehabad Vacancy 2025

KVS Fatehabad Vacancy 2025 : केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद भर्ती
KVS Fatehabad Vacancy 2025

KVS Fatehabad Vacancy 2025 Overview

संगठन का नामकेंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद
पद नामटीचिंग पद
नौकरी स्थानफतेहाबाद
योग्यताडिप्लोमा/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
सैलरीकेंद्रीय विद्यालय नियमों के अनुसार
कुल पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
इंटरव्यू19 मार्च 2024

KVS Fatehabad Vacancy 2025 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : वायु सेना स्कूल फरीदाबाद भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
टीजीटीग्रेजुएशन (सम्बंधित विषय) + बीएड 21-42 साल
प्राइमरी टीचर12वीं पास + D.El.Ed21-42 साल
डांस इंस्ट्रक्टर डिग्री/ डिप्लोमा 21-42 साल
योगा इंस्ट्रक्टरग्रेजुएशन + योग कोर्स 21-42 साल
स्पोर्ट्स कोचB.P.Ed/ M.P.Ed21-42 साल
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरBCA/MCA/BE/B.Tech21-42 साल
काउंसलरM.A./M.Sc. (Psychology)21-42 साल
नर्स स्पेशल एजुकेटरनर्सिंग डिग्री/ डिप्लोमा 21-42 साल
आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्ट्रक्टरडिग्री।/ डिप्लोमा फाइन आर्ट्स21-42 साल

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 21 से 42 (पदानुसार नोटिफिकेशन में चेक करें) वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

KVS Fatehabad Vacancy 2025 Application Fee

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है। एससीएसटीपीडब्ल्यूडीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग इत्यादि वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।

KVS Fatehabad Vacancy 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

KVS Fatehabad Vacancy 2025 Offline Apply

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना है। 
  • आवेदन करने का कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं है। जो भी उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं उन्हें 19 मार्च 2025 को स्कूल के कैंपस (Kendriya Vidyalaya Fatehabad Near Balaji Dharam Kanta, Chinder Mod, V.P.O Badopal, Fatehabad – 125048) में जाकर इंटरव्यू अटेंड करना है। 
  • इंटरव्यू में जाते समय सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट को साथ लेकर जाना है।

यह भी देखें –

Application Form

Official Notification

Leave a Comment