Khel Nursery Yojana Haryana 2025 : हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत मिलेगी इतनी छात्रवृति

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 : हरियाणा सरकार के द्वारा युवाओं में खेल की रुचि को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा खेल नर्सरी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को खेलों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है जिसके साथ छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। हरियाणा सरकार के द्वारा युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है। 

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के माध्यम से राज्य में खेल नर्सरींयों को खोला जाएगा, जिसमें युवाओं को उनके योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना से संबंधित पूरी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, पात्रता, योग्यता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Khel Nursery Yojana Haryana 2025

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 : हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत मिलेगी इतनी छात्रवृति
Khel Nursery Yojana Haryana 2025

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 Overview

योजनाहरियाणा खेल नर्सरी योजना
योजना शुरूहरियाणा सरकार द्वारा
योजना उद्देश्ययुवाओं में खेलों को लोकप्रिय बनाना
लाभार्थीहरियाणा के युवा
लाभखेलों की फ्री ट्रेनिंग + छात्रवृति
योजना वर्ष2025-26
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
पंजीकरण की अंतिम तारीख15 मार्च 2025
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://haryanasports.gov.in/

हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा खेल नर्सरी योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों और केंद्र संस्थानों में बेहतर खेल नर्सरी विकसित की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं को ओलंपिक गेम, कॉमनवेल्थ गेम, एशियन गेम इत्यादि में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत जो भी शिक्षण संस्थान अपने संस्थान में खेल नर्सरी स्थापित करना चाहते हैं, उनसे आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली यह योजना युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए एक कल्याणकारी योजना है।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा के नर्सरी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना है। इस योजना के माध्यम से सरकारी एवं निजी संस्थानों में खेलों के उपलब्ध ढांचे एवं सुविधाओं को बेहतर बनाकर जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को तैयार करना है।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना कर रही है। प्रत्येक वर्ष विभाग के द्वारा संस्थाओं से खेल नर्सरी की स्थापना करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जो भी संस्थान खेल नर्सरी को स्थापित करना चाहते हैं उन्हें विभाग के द्वारा तय की गई अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 लाभ व विशेषताएं

  • हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गई है जिसके माध्यम से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं।
  • जिस संस्थान में खेल नर्सरी है, उस संस्थान में छात्रों को खेलों की बेहतर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है, जिसके साथ-साथ स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
  • खेल नर्सरी में ट्रेनिंग प्राप्त कर युवा एशियाई, ओलंपिक, कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हो कर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 नियम और शर्तें

  • जो भी संसथान अपने परिसर में खेल नर्सरी स्थापित करवाना चाहते हैं, वहां पर खेल मैदान जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।
  • प्रत्येक संसथान में अधिकतम दो खेल नर्सरी ही स्थापित की जा सकती हैं।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है।
  • इस योजना के तहत खेल नर्सरी में खेलने वाले युवाओं के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को महीने में कम से कम 22 दिनों के लिए खेल नर्सरी में खेलना आवश्यक है।
  • खेल नर्सरी के कोच और खिलाड़ियों की उपस्थित संबंधित जानकारी स्कूल द्वारा देखी जाएगी।
  • खेल नर्सरी से कोचिंग पाने वाले युवाओं को खेल किट भी प्रदान की जाएगी।
  • प्रारंभ में 25 छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद के छात्रों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। 
  • अगर किसी कारणवश से पहली सूची में से कोई छात्र नर्सरी को छोड़ देता है, तो उसकी जगह पर प्रतीक्षा सूची में से किसी छात्र को वह रिक्त स्थान दे दिया जाएगा।
  • यदि छात्रों की संख्या 20 से कम हो जाती है तो खेल नर्सरी को स्थगित कर दिया जाएगा।

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 स्कॉलरशिप राशि

आयु ग्रुपछात्रवृति
8 से 14 वर्ष1500 रूपये
15 से 19 वर्ष2000 रुपये

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 दस्तावेज

  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र 
  • परिवार पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • इमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा स्पोर्ट्स विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वहां पर होम पेज के मेनू बार में आपको Apply For Nursery का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Click Here For Registration of Sports Nursery वाले पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस फोन में जो भी जानकारी मांगी गई है उनको सही से दर्ज कर लेना है। अब दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस तरह से आपका हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

Khel Nursery Yojana Haryana 2025 अन्य जानकारी

यह भी पढ़ें –

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा लखपति दीदी योजना

1 thought on “Khel Nursery Yojana Haryana 2025 : हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत मिलेगी इतनी छात्रवृति”

  1. Sorry to say that this policy is not right in my view as
    1. National position certificate is not a right condition. In villages and backward areas, these type BPEd/MPEd coaches are rare. So the nurseries are not alloted to these areas according this policy.
    2. One who had National position certificate why will he/she come to backward areas for coaching for Rs. 20000 or Rs. 25000.
    3. If there is not so high skilled coaches, then what is the fault of the players, which are performing well or getting position in there own or less qualified coaches. Why they were deprived from getting help of 1500 or 2000 for there game preparations?
    4. In this policy, there is not given benefits to these areas which are being hubs of the games without documentary skilled coaches. They are preparing players somehow. Especially for girls.
    Please take care of the villages and deprieved areas.

    Reply

Leave a Comment