ECHS Panchkula Vacancy 2025 : चपड़ासी, सफाईवाला पदों पर भर्ती जारी

ECHS Panchkula Vacancy 2025 : ECHS पंचकूला में 1 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सफाईवाला और चपड़ासी पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। सफाईवाला और चपड़ासी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आठवीं पास होना अनिवार्य है। जो भी युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 15 अप्रैल 2025 से पहले ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

ECHS Panchkula Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है जिसके तहत आपको आवेदन फार्म प्राप्त करके, उसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करके विभाग के एड्रेस पर भिजवाना है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

ECHS Panchkula Vacancy 2025

ECHS Panchkula Vacancy 2025 : चपड़ासी, सफाईवाला पदों पर भर्ती जारी
ECHS Panchkula Vacancy 2025

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Overview

संगठन का नामECHS पंचकूला
पद नामसफाईवाला और चपड़ासी
नौकरी स्थानपंचकूला
योग्यताग्रेजुएशन/ डिप्लोमा/ 8वीं पास
आयु सीमा18 से 53 वर्ष
सैलरी16800 रूपये/ महीना
कुल पद02
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुरू31 मार्च 2025
आवेदन खत्म15 अप्रैल 2025

Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : ECHS पंचकूला भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामशैक्षणिक योग्यता
चपड़ासी8वीं पास
चौकीदार8वीं पास

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 से 53 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

Application Fee

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।

एससीएसटीपीडब्ल्यूडीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग इत्यादि वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।

Selection Process

चयन प्रक्रिया में मुख्य तीन चरण शामिल हैं –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Offline Apply

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद पोस्ट में नीचे दिए गए विकल्प से आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेना है।
  • अब आवेदन फार्म, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को ECHS पंचकूला के ऑफिशल एड्रेस पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले भिजवा देना है।
chandimandir-echs-vacancy-2025-Notification

यह भी देखें –

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Notification

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Application Form

District Council For Child Welfare Narnaul Vacancy 2025

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना

लाडो लक्ष्मी योजना

1 thought on “ECHS Panchkula Vacancy 2025 : चपड़ासी, सफाईवाला पदों पर भर्ती जारी”

Leave a Comment