APS Hisar Vacancy 2025 : आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती जारी

APS Hisar Vacancy 2025 : आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार के द्वारा विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 1 जून 2025 को जारी किया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के आधार पर PPRTs, PRT (Art & Craft), Ayah, Gardner, Safaikarmi, Nurse पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को आर्मी स्कूल के नियमों के आधार पर सैलरी प्रदान की जाएगी।

जो भी युवा आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। आवेदन फार्म ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए हैं जहां से प्राप्त करके आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2025 से आरंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 रखी गई है।

APS Hisar Vacancy 2025

APS Hisar Vacancy 2025 : आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती जारी
APS Hisar Vacancy 2025

APS Hisar Vacancy 2025 Summary

संगठन का नामआर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार
पद नामPPRTs, PRT (Art & Craft), Ayah, Gardner, Safaikarmi, Nurse
नौकरी स्थानहिसार
योग्यताग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
सैलरीआर्मी स्कूल नियमों के अनुसार
कुल पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुरू1 जून 2025
आवेदन खत्म14 जून 2025

APS Hisar Vacancy 2025 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामशैक्षणिक योग्यता
PPRTsपोस्ट ग्रेजुएशन (संबंधित विषय) + CTET/TET + कंप्यूटर नॉलेज
Gardner8वीं पास
Ayah8वीं पास
PRT (Art & Craft)ग्रेजुएशन (संबंधित विषय)
Safaikarmiग्रेजुएशन (संबंधित विषय)
Nurseडिग्री/ डिप्लोमा (नर्सिंग)

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

APS Hisar Vacancy 2025 Application Fee

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है। एससीएसटीपीडब्ल्यूडीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग इत्यादि वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है। आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाना होगा।

APS Hisar Vacancy 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं –

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

APS Hisar Vacancy 2025 Offline Apply

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद पोस्ट में नीचे दिए गए विकल्प से आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेना है।
  • अब आवेदन फार्म, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कूल के ऑफिशल एड्रेस “Army Public School, Hisar (Haryana)-125006” पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले भिजवा देना है।

Important Links

Non Teaching Post Application Form

Teaching Post Application Form

Official Notification

यह भी देखें –

अन्य नौकरियां

Leave a Comment