District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 : जिला आयुष सोसाइटी अंबाला भर्ती

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 : जिला आयुष सोसायटी अंबाला द्वारा योग इंस्ट्रक्टर पदों पर युवाओं का चयन करने के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑफिशियल अधिसूचना के आधार पर आठ पदों पर योग इंस्ट्रक्टर का चयन किया जाना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 है। जिन भी युवाओं ने योग में डिग्री/ डिप्लोमा किया हुआ है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिला आयुष सोसायटी अंबाला के माध्यम से आई यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधारित है जिसके आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है इसके लिए आवेदक को ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद, आवेदन फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट की कॉपी को साथ में लगाकर विभाग के ऑफिसियल एड्रेस पर भिजवाना है।

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 : जिला आयुष सोसाइटी अंबाला भर्ती
District Ayush Society Ambala Vacancy 2025

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 Overview

संगठन का नामजिला आयुष सोसायटी अंबाला
पद नामयोग इंस्ट्रक्टर
नौकरी स्थानअंबाला
योग्यतायोग में डिप्लोमा
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
सैलरी8000 रूपये/ महीना
कुल पद08
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुरू3 जनवरी 2024
आवेदन खत्म15 जनवरी 2025

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : जिला आयुष सोसायटी अंबाला भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए। 

पद नामशैक्षणिक योग्यताकुल पदआयु सीमासैलरी
योग इंस्ट्रक्टरयोग में डिप्लोमा/ डिग्री 08 18-42 सालRs.8,000/-

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 Application Fee

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है। एससीएसटीपीडब्ल्यूडीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्गट्रांसजेंडर इत्यादि वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

District Ayush Society Ambala Vacancy 2025 Offline Apply

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद पोस्ट में नीचे दिए गए विकल्प से आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेना है।
  • अब आवेदन फार्म, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को विभाग के ऑफिशल एड्रेस : District Ayurvedic Officer, Old Civil Hospital, Model Town Road, Polytechnic Chowk, Ambala City, Pincode-134003″ पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले भिजवा देना है।

यह भी देखें –

Application Form

Official Notification

रेलवे ग्रुप डी भर्ती

SBI PO Vacancy 2025

Leave a Comment